10 Lines on कोरोना वायरस In हिंदी
1- कोरोना वायरस एक वायरस है। इसे हम कोविड-19 , चाइना वायरस या वुहान वायरस के नाम से भी जानते हैं।
2- इस वायरस से हर दिन लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं।
3- कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत तेजी से फैलता है। यह कहा जाता है कि यह हवा के माध्यम से भी फैल जाता है।
4- विश्व स्वास्थ्य संघटन जिसे हम (WHO) भी कहते हैं। उस संघटन ने इस कोरोना वायरस की बीमारी को वैश्विक महामारी के रूप में पुष्टि की है।
5– इस कोरोना वायरस से ठीक होने की फिलहाल तो कोई दवा या टीका नहीं है। किंतु इस वायरस से बचने के कई उपाय हैं, जैसे कि अपने हाथ सैनिटाइजर या फिर साबुन से 1 मिनट तक धोए।

6- हमेशा खाँसते या छींकते समय मुंँह पर रुमाल या डिस्पोजेबल टिशू इस्तेमाल करें।
7- अगर आप कोरोना से संक्रमित है, तो आपमें यह लक्षण हो सकते हैं- जैसे कि फलस्वरुप, बुखार, जुखाम, सांँस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
8- कोविड-19 नाम का वायरस अब तक 70 से ज्यादा देशों में फैल चुका है।
9- कोरोना वायरस चाइना की वुहान शहर से फैला था।
10- कोरोना वायरस से बचने का अभी केवल एक ही उपाय है कि हम कम से कम घर से बाहर निकले। भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें।